मनोरंजन

डॉ ओमप्रकाश चौधरी पवनन्दन हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर- संगम त्रिपाठी

neerajtimes.com (Jabalpur) – डॉ ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन बिहार की धरा से हिंदी प्रचार प्रसार कर रहे हैं……. हिंदी प्रचार अभियान में उनका हमें सतत् प्रेरणादायक सहयोग मिलता है। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने कहा कि डॉ ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन की हिंदी के प्रति प्रेम अकथनीय है। शारीरिक वेदना के बावजूद इस उम्र में हिंदी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता युवाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। हिंदी राष्ट्रभाषा बने इस अभियान में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ऐसे हिंदी भक्त को पाकर गौरवान्वित है। लेखक डॉ ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन को दर्द का सैलाब पुस्तक विमोचन पर हार्दिक बधाई दी है।

Related posts

गजल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय कलाकार को विदेशी गाने में अपने म्यूजिक के लिए क्रेडिट और रॉयल्टी मिली है: मिथुन

newsadmin

गीतिका — राजू उपाध्याय

newsadmin

Leave a Comment