मनोरंजन

रहम खुदा का – अनिरुद्ध कुमार

भटक गये राह मोड़ देंगे,

सजा हमेशा कठोर देंगे।

 

हमें किसी की नहीं जरूरत,

गरूर सब आज तोड़ देंगे

 

यही गुजारिश सुनों हमारा,

दिशा हवा का मरोड़ देंगे।

 

अदा अदावत नहीं चलेगी,

करो मुहब्बत जरूर देंगे।

 

नहीं सुनेंगे गिला शिकायत

सुधर खुशी हम अगोर देंगे

 

इधरउधरसे हुआ बता क्या

कमा यहाँ पर करोड़ देंगें

 

दुआ करे’अनि’ मिले किनारा,

रहम खुदा का बटोर देंगे।

– अनिरुद्ध कुमार सिंह

धनबाद, झारखंड

Related posts

अहसास – ज्योति श्रीवास्तव

newsadmin

कशिश – ज्योत्सना जोशी

newsadmin

“श्राद्ध-पर्व” – डा. अंजु लता

newsadmin

Leave a Comment