मनोरंजन

शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला बिजराकापा खुर्द के द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस

neerajtimes.com मुंगेली। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा नवीन एवं प्राथमिक शाला बिजराकापा खुर्द, संकुल लालपुर थाना, वि.ख. लोरमी, जिला-मुंगेली, छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनाँक 26 जनवरी 2025 को 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में महापुरुषों, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, जय जवान जय किसान के जयकारों के साथ भारत देश हमारा प्राणों से प्यारा गीत गाया गया। इस दौरान गणमान्य नागरिकों ने नारियल, मुद्रा, इलायची दाना और नमकीन सप्रेम भेंट प्रदान किये। प्राथमिक शाला में ध्वजारोहण के पश्चात पूर्व माध्यमिक शाला में ध्वजारोहण राष्ट्रगान के साथ किया गया। सभी विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर मिडिल स्कूल प्रधान पाठक मेलूराम साहू, शिक्षक दिगेश्वर सिंह बघेल, शिक्षक अशोक कुमार यादव, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक गोरेलाल नवरंग, सहा. शिक्षक गोकुल भास्कर, सहा. शिक्षक पवन अनंत, संतोष कुमार जांगड़े, भूपेश बघेल, अजीत बघेल, रमेश बघेल, सागर बघेल, उदित कुर्रे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कु. मंजू बघेल एवं सहायिका, लक्ष्मीनारायण बघेल, देवकुमार चेलक, अमित बघेल, ईश्वर बघेल, गोपाल पाटले, कालिदास कुर्रे, अनिल बर्मन, गोफेलाल बघेल और डॉक्टर सनातन बघेल सहित इत्यादि गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए।

Related posts

ईश्वर को स्मृति में रखने का सबसे कारगर साधन है- संगीत : कुमार संदीप

newsadmin

ग़ज़ल हिंदी – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

मचने लगा बवाल – डॉ. सत्यवान सौरभ

newsadmin

Leave a Comment