neeratimes.com गढ़वा (झारखंड) सुधीर श्रीवास्तव – महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा आज ट्राई भारत सरकार के सौजन्य से युवाओं के लिए टेलीकॉम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज गढ़वा,झारखंड में किया गया।जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल देव ए एसपी गढ़वा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जे एच अंशु एसडीओ बीएसएनल गढ़वा, निकलेश चौबे प्रिंसिपल एसपीडी कॉलेज गढ़वा, के एन दूबे, पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा, रमाशंकर चौबे सचिव जनक विकाश धारा गढ़वा, प्रो.उमेश सहाय , अखिलेश पाठक शिक्षक प्रतिनिधि , डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, प्रो सत्यदेव कुमार, प्रो धीरज मिश्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय
एसडीएम बीएसएनल ने छात्र छात्राओं को ट्राई भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। प्रिंसिपल एसपीडी ने छात्र छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने हेतु जागरूक किया मुख्य अतिथि ने टेलीकॉम उपभोक्ताओं के साथ हो रही साइबर अपराधियों द्वारा हो रही धोखाधड़ी और इससे बचने के उपायों और अपने पुलिस विभाग के अनुभवों के बारे में जानकारी दिया।
सीएजी मेंबर टाई झारखंड रीजन सह मकस महासचिव श्याम कुंवर भारती ने प्रतिभागियों को ट्राई की योजनाओं का कैसे लाभ उठाया जा सकता है पर प्रकाश डाला और बताया और कहा कि ट्राई के चैनल से जुड़े जिससे सभी सूचनाओं से आप सभी अवगत होते रहेंगे।और प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्राई द्वारा निर्मित प्रेजेंटेशन और कई वीडियो दिखाकर दूरसंचार और प्रसारण सेवा में शिकायत नियंत्रण तंत्र दूर संचार एवं प्रसारण की उपयोगिता एवं मोबाइल पोर्टेबिलिटी पर उपभोक्ताओं को शिक्षित करने के विषय पर काफी विस्तार से जानकारी दिया।
कार्यकम के आयोजन में राजेश चौधरी और विकास कुमार गौतम ने सराहनीय योगदान दिया। अंत में सभा अध्यक्ष रामाशंकर चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा की समाप्ति की घोषणा किया।