मनोरंजन

जाते हुये लम्हों – सविता सिंह

दूर जा रहे हो क्यों तुम मुझसे,

मान सम्मान सब पाई तुझसे,

रहोगे तुम मुझमें यादें बनकर,

दिसंबर बिछड़ना ना चाहूँ तुझसे।

 

खड़े हैं जनवरी अब मेरे द्वारे ,

देखो अपनी बाँहे पसारे,

स्वागत करें अब हम सब मिलकर,

फिर से नई नई यादों को सँवारें।

– सविता सिंह मीरा,जमशेदपुर

Related posts

जमाना गा रहा है – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

कवि विजय कुमार को मिला साहित्य रत्न सम्मान-2022

newsadmin

ग़ज़ल (हिंदी) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment