मनोरंजन

दीक्षा स्रोतम ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक कथक छात्र प्रदर्शन “नूपुर ध्वनि” आयोजित

neerajtimes.com दिल्ली – दीक्षा स्रोतम ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक कथक छात्र प्रदर्शन “नूपुर ध्वनि” ने कला और संस्कृति प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय संध्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद दीक्षा स्रोतम के छात्रों ने कथक की बारीक तकनीकी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस भव्य आयोजन में संगीत जगत के दिग्गज कलाकारों ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाए। तबले पर ज़हीन खान, गायन में ज़ाकी अहमद, सारंगी पर आमिर खान, और ढोलक पर शरमन ददलानी ने अपनी शानदार संगत से माहौल को सुरमय बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एक अतिथि कलाकार आकाश और दीक्षा जमवाल का युगल प्रदर्शन रहा, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इस आयोजन को खास बनाया इसके मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने। कथक के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध आइकन मालती श्याम गुरुजी और दिल्ली विधानसभा के माननीय विधायक दुर्गेश पाठक ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्रों को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को सराहा।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में “घुंघरू की गाथा” नामक एक अनूठी संगीत-नाटिका प्रस्तुत की गई। इस नाटिका ने घुंघरू की ऐतिहासिक यात्रा को भक्ति काल से मुगल काल और फिर आधुनिक युग तक दर्शाया। भाव और इतिहास के इस सम्मिश्रण ने दर्शकों को एक नई सांस्कृतिक दृष्टि से परिचित कराया।

संध्या का समापन दीक्षा जमवाल के एकल कथक प्रदर्शन से हुआ, जिसे नेहा चौहान की सशक्त पधंत ने और भी उत्कृष्ट बना दिया। दीक्षा जमवाल की प्रस्तुति ने कथक नृत्य के हर पहलू को जीवंत कर दिया।

“नूपुर ध्वनि” ने यह सिद्ध किया कि कथक केवल एक नृत्य शैली नहीं, बल्कि भाव, इतिहास और परंपरा का एक अमूल्य संगम है। इस कार्यक्रम ने शास्त्रीय नृत्य और संगीत के प्रति दर्शकों के हृदय में गहरी छाप छोड़ी।

Related posts

कविता – रेखा मित्तल

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

पंजाबी साहित्य में डॉ.अमरजीत कौंके एक विलक्षण प्रतिभा – जसप्रीत कौर

newsadmin

Leave a Comment