मनोरंजन

जन्म दिवस – डॉo सत्यवान सौरभ

घर-आँगन ख़ुशबू बसी, महका मेरा प्यार।

पाकर तुझको है परी, स्वप्न हुआ साकार॥

  • ●●

मंजिल कोसो दूर थी, मैं राही अनजान।

पता राह का दे गई, तेरी इक मुस्कान॥

  • ●●

मैं प्यासा राही रहा, तुम हो बहती धार।

अंजुली भर बस बाँट दो, मुझको प्रिये प्यार॥

  • ●●

मेरी आदत में रमे, दो ही तो बस काम।

एक हाथ में लेखनी, दूजा तेरा नाम॥

  • ●●

खत जब पहली बार का, देखूं जितनी बार।

महका-महका-सा लगे, यादों का संसार॥

  • ●●

पंछी बनकर उड़ चले, मेरे सब अरमान।

देख बिखेरी प्यार से, जब तुमने मुस्कान॥

  • ●●

आँखों में बस तुम बसे, दिन हो चाहे रात।

प्रिये तेरे बिन लगे, सूनी हर सौगात॥

  • ●●

सजनी आकर बैठती, जब चुपके से पास।

ढल जाते हैं गीत में, भाव सब अनायास॥

  • ●●

आँखों में सपने सजे, मन में जागी चाह।

पाकर तुमको है प्रिये, खुली हज़ारों राह॥

  • ●●

तुम ही मेरा सुर प्रिये, तुम ही मेरा गीत।

तुम को पाकर हो गया, मैं जैसे संगीत॥

  • ●●

तुमसे प्रिये जिंदगी, तुमसे मेरे ख्वाब।

तुम से मेरे प्रश्न हैं, तुम से मेरे जवाब॥

  • ●●

बिन तेरे लगता नहीं, मन मेरा अब मीत।

हर पल तुमको सोचता, रचता ग़ज़लें गीत॥

(श्रीमती प्रियंका सौरभ के जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ)

– डॉo सत्यवान सौरभ, 333, परी वाटिका, कौशल्या भवन, बड़वा (सिवानी) भिवानी,

हरियाणा – 127045, मोबाइल :9466526148,01255281381

Related posts

भोजपुरी कजरी गीत– (काहे भूली गइला) – श्याम कुँवर भारती

newsadmin

गजल – मधु शुक्ला

newsadmin

गजल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment