उत्तराखण्ड

उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र मे अधिकारियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

आज दिनांक 28/11/2024 को उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यू -सैक ) के सभागार मे आई0टी0बी0पी0 के अधिकारियों हेतु ड्रोन एण्ड काउन्टर-ड्रोन ऐप्लकैशनस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया यू -सैक मे संस्थापित एवं आई टी डी ए द्वारा संचालित ड्रोन ऐप्लकैशन एण्ड रिसर्च सेंटर(DARC) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला मे दो सत्रों मे ड्रोन और उनके घटकों का परिचय एवं सैन्य और ड्रोन विरोधी तकनीकों में ड्रोन का अनुप्रयोग विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को व्याख्यान दिया गया l इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों को सैन्य अभियानों में ड्रोन तकनीक के उपयोग और एंटी-ड्रोन तकनीकों की समझ विकसित करना था।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने ड्रोन संचालन, उन्नत निगरानी तकनीक, और एंटी-ड्रोन उपायों पर गहन जानकारी दी। अधिकारियों ने इसे अपनी सैन्य रणनीतियों को सशक्त बनाने में अत्यंत सहायक बताया।कार्यशाला मे डी0आई0जी0 एवं सी0ओ0 रैंक के 31 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया l कार्यशाला में युसैक के जनसम्पर्क अधिअरी, सुधाकर भट्ट, DARC के शुभम, शशांक एवं अन्य अधिकारी वैज्ञानिक गण उपस्थित रहे l

Related posts

हर‍िद्वार शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10

newsadmin

कंट्रोल रूम में चाक-चौबंद रहें व्यवस्थाएं-रूहेला

newsadmin

भारतीय जनता पार्टी महानगर किसान मोर्चा द्वारा कबड्डी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया

newsadmin

Leave a Comment