Uncategorized

पुकारा कीजिए – अनिरुद्ध कुमार

प्यार से मिल के गुजारा कीजिए,

जिंदगी हरदम निखारा कीजिए।

 

खुशनुमा माहौल हो चारो तरफ,

हर घड़ी दिलकश इशारा कीजिए।

 

आदमी क्यों आदमी से है खफा,

हो बसर सबका उबारा कीजिए।

 

रंजिशों से हल नहीं निकला कभी,

मत वही गलती दुबारा कीजिए।

 

प्यार से बढ़के नहीं कुछ और है,

हो खुशी आदत सुधारा कीजिए।

 

कौन जाने कब किसे जाना पड़े,

बेवजह रिश्ता न खारा कीजिए।

 

कारवाँ के साथ चलने में भला,

शान से ‘अनि’ को पुकारा कीजिए।

– अनिरुद्ध कुमार सिंह

धनबाद, झारखंड

Related posts

एक बार फिर नागरिक मंच का ये प्याऊ राहगीरों की प्यास बुझाने को तैयार

newsadmin

गोरखा कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित किया गया मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान समारोह

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया

newsadmin

Leave a Comment