मनोरंजन

शिक्षक नेता शम्भु सिंह मेड़‌तिया को बहाल किया जाये – धर्मेन्द्र गहलोत

Neerajtimes.com सिरोही (राजस्थान):- अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर सिरोही के माध्यम से मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन देकर शिक्षक नेता एवं महासंघ जोधपुर के जिलाध्यक्ष शम्भुसिंह मेड़‌तिया को वैचारिक आधार पर किये गये निलम्बन का विरोध व्यक्त कर अविलम्ब बहाल करने की माँग की है।

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार महासंघ के जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया है कि शम्भुसिंह मेड़तिया अध्यापक रा.प्रा.वि.बागा-सूरसागर जोधपुर को राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षक सम्मान सूची 2024 में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान में विभागीय स्तर पर चयन हुआ लेकिन दूसरे दिन यानि सम्मान से एक दिन पहले इनके चयन को विलोपित करके सीसीए 16 में चार्जशीट थमाई जाती है। इसके बाद मेड़तिया को निलम्बित किया जाता है। निलम्बन एवं सीसीए-16 में आरोप पत्र देने का कारण शिक्षा मंत्री के जोधपुर दौरे के दौरान नारेबाजी कर ज्ञापन देने का बताया जा रहा है। सम्मान वापस लेने का कारण रिश्वत देकर सम्मान पाने का बयान शिक्षा मंत्री द्वारा ही दिया गया है। इससे तो शिक्षको में और अधिक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई कि रिश्वत में संलिप्त अधिकारी कौन है। उनके विरूद्ध कार्यवाही नही हुई तो फिर केवल शिक्षक नेता पर ही कार्यवाही क्यों हुई। सभी बातो का एक ही जवाब है कि शम्भूसिंह मेड़तिया का सम्मान रोकना, सीसी ए-16 में आरोप पत्र देना, निलम्बन की कार्यवाही राजनैतिक पसन्द-नापसन्द आधार पर की गई। कार्यवाही किसी भी तरह न्याय संगत प्रतित नही हो रही हैं । महासंघ ने राज्य सरकार से मेडतिया को अविलम्ब निलम्बन से बहाल किये जाने की मांग की है।

Related posts

तेरा प्रभाव – सविता सिंह

newsadmin

तैयार हो गई ~ कविता बिष्ट

newsadmin

ख्वाहिश – राजीव डोगरा

newsadmin

Leave a Comment