मनोरंजन

ग़ज़ल – विनोद निराश

कल उनका इशारा हो गया,

वो जान से प्यारा हो गया।

 

रु-ब-रू जो  हुए जाने-वफ़ा,

इश्क़ उनसे हमारा हो गया।

 

हया से निगाह क्या झूकी,

हंसीं सा नज़ारा हो गया।

 

अहद-ए-वफ़ा जो की उसने,

सारा जहां हमारा हो गया।

 

मन परिंदा बन परवाज़ भरे,

कमसिन वो दुलारा हो गया।

 

जब से मिला मुझे वो निराश,

घर का मेरे सितारा हो गया।

– विनोद निराश , देहरादून

Related posts

मोबाइल का स्टाइल – हरी राम यादव

newsadmin

नेपाल की कवयित्री अमृता अग्रवाल प्रेरणा हिंदी सभा में शामिल

newsadmin

भारत विकास परिषद् तीज महोत्सव में तीज क्वीन बनीं श्वेता बंसल

newsadmin

Leave a Comment