मनोरंजन

गजल – मधु शुक्ला

आँख उनसे अगर हम मिलाते नहीं,

खूबसूरत हँसी को गँवाते नहीं।

 

हश्र उल्फत अगर ज्ञात होता हमें,

प्रीत के गीत फिर गुनगुनाते नहीं।

 

जिंदगी से बहारें रहेंगीं खफा,

जान पाते कभी मुस्कुराते नहीं।

 

बेवफा से वफा कर रहे जानते,

राज अपने उन्हें हम बताते नहीं।

 

‘मधु’ मुकद्दर अगर ज्ञात होता हमें,

दिल्लगी को गले से लगाते नहीं।

— मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

जन्मदिन – सुधीर श्रीवास्तव

newsadmin

जय जय हिन्दी – गुरुदीन वर्मा.आज़ाद

newsadmin

आदि-पुरूष – भूपेंद्र राघव

newsadmin

Leave a Comment