मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

बात दिल की तुम्हे बतानी है,

इक कहानी तुम्हें सुनानी है।

 

यार दिल मे बड़ी सी उलझन है,

आज कह दूँ मिली निशानी है।

 

लग रहा बोझ आज सीने पर,

बात कहकर इसे भुलानी है।

 

खूबसूरत लगे हमे तुम तो,

आज लगता चढी जवानी है।

 

राह तकती मेरी ये आँखे भी,

आज बेटी हुई सयानी है।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

 

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव प्रसार रही है ब्लड प्रेशर की बीमारी- सुभाष आनंद

newsadmin

पीयूष छंद – अर्चना लाल

newsadmin

जय जगन्नाथ – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment