मनोरंजन

कवि सुधीर श्रीवास्तव के जन्मदिन पर साहित्यिक जीवन दीपिका / जीवनामृत वर्षा पत्रिका का हुआ विमोचन

neerajtimes.com- नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच परिवार के साहित्यिक परामर्शदाता, सशक्त कलमकार देहदानी सुधीर श्रीवास्तव के जन्मदिन उनके साहित्यिक व्यक्तित्व, कृतित्व पर आधारित “साहित्यिक जीवन दीपिका अंक 10” का विमोचन फेसबुक लाइव द्वारा डा. राजीव रंजन मिश्र और श्रीवास्तव व यशवंत सिंह के जन्मोत्सव पर जीवनामृतवर्षा अंक 14, 15 का आनलाइन विमोचन एक साथ अभिन्न मित्र पटल पर डा.ओम प्रकाश मिश्र “मधुब्रत” द्वारा हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम अध्यक्षता की अध्यक्षता डॉ इंद्रजीत पाण्डेय ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ लवकुश तिवारी माधवपुरी कृते मधुब्रत द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र द्वारा अतिथियों का स्वागत भाषण और बधाइयां संदेश पढ़ा।

उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में अतिथियों, कवियों कवयित्रियों, मित्रों, शुभचिंतकों में उपस्थित सर्वश्री डा. ओम प्रकाश मिश्र’मधुब्रत’, पूर्णिमा पाण्डेय, डा. राजीव रंजन मिश्र, डा. पूर्णिमा पाण्डेय, डा. लवकुश तिवारी, थे एन बैरागी, गौतम सिंह, रंजना बिनानी, अंजू श्रीवास्तव, रुपा माला, शशिकला नायक, संजय कुमार पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय, स्कंद प्रताप सिंह, राम तीर्थ मिश्र, हृदय नारायण दुबे, अमर जीत शर्मा , शिव कुमार बरनवाल, संजय पाण्डेय, आ० सुनील कुमार पाण्डेय गुरु आदि की उपस्थिति रही।

सभी की बधाइयां शुभकामनाओं स्नेह आशीर्वाद और उपहार से भावुक सुधीर श्रीवास्तव वह यशवंत सिंह ने पटल और पटल के पदाधिकारियों, उपस्थित मनीषियों के साथ उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कृतज्ञता प्रकट किया। मुख्य अतिथि शिवनाथ सिंह “शिव” एवं डा पूर्णिमा पाण्डेय “पूर्णा” द्वारा उद्बोधन के साथ आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि साहित्यकार/अधिवक्ता डॉ राजीव रंजन मिश्र ने खूबसूरती से किया।

अंत में अध्यक्ष डा. इंद्रजीत पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन किया और सभी को शुभकामनाएं देने के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। आभार ज्ञापन संस्थापक/अध्यक्ष  डा.ओम प्रकाश मिश्र मधुब्रत ने किया।

Related posts

मेरी प्रेमिका – रोहित आनंद

newsadmin

मां – डॉ मेघना शर्मा

newsadmin

शहीदी दिवस – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

Leave a Comment