मनोरंजन

अरुण कुमार श्रीवास्तव ‘अरुण’ बनारस में “प्रेमचंद सारस्वत” सम्मान से सम्मानित

neerajtimes.com गोरखपुर – जिले के वरिष्ठ साहित्यकार, गजलकार एवं कवि अरुण कुमार श्रीवास्तव को वाराणसी रेल कारखाना पुस्तकालय सभागार में विश्व हिंदी शोध संवर्धन अकैडमी वाराणसी एवं कवितांबरा परिवार द्वारा प्रेमचंद सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि  वाराणसी में विश्व हिंदी शोध संवर्धन अकादमी द्वारा  बनारस रेल इंजन कारखाना के पुस्तकालय सभागार में गजकार गिरीश पांडे के ग़ज़ल संग्रह बरगद के साए में और मुकुटधारी लाल श्रीवास्तव की पुस्तक पशुपतिनाथ तथा बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर गोरखपुर से पधारे विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि अरुण कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है। अरुण कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ अरुण दास ब्रह्मचारी गोरखपुर के प्रसिद्ध कवि एवं गजलकार हैं, खेल की दुनिया में भी उनका अपना विशिष्ट स्थान है, राजनीति में भी वह अच्छी पकड़ रखते हैं, उनके सम्मान समारोह में प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप विभागध्यक्ष हिंदी विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय, पूर्व न्यायाधीश चंद्रपाल, सुकुमार श्रीवास्तव, डॉ वेद प्रकाश पांडे, गौरी शंकर तिवारी, भोलानाथ तिवारी,  डॉक्टर सुभाष चंद्र, मुकुटधारी लाल श्रीवास्तव, गिरीश चंद पांडे, संगीता श्रीवास्तव, ऋतु दीक्षित, संजना वर्मा, प्रदीप वर्मा ,अनीता वर्मा, टीकाराम आचार्य, पंकज पराग मिश्र एवं तमाम अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे ।

Related posts

युवा लेखक,पत्रकार, राष्ट्रवादी कवि डॉक्टरेट महताब आज़ाद को मिला पर्यावरण प्रेमी सम्मान

newsadmin

वृतांत (पेड़ का दर्द) – झरना माथुर

newsadmin

पचास या चालीस – रेखा मित्तल

newsadmin

Leave a Comment