मनोरंजन

यादों का खज़ाना – प्रतिभा जैन

हाथ में चाय का कप

टेबल पर रखा अख़बार है

कैसे कह दूं कल इतवार है

न दोस्त पुराना है

न आंगन कच्चा है

वो झोपड़ी वाला घर

नीम के नीचे खेलना

पड़ोसी के घर सोना

खेत पर खाना खाना

अब सब यादों का खज़ाना है।

– प्रतिभा जैन, उज्जैन, मध्य प्रदेश

Related posts

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

कारगिल में वायु रक्षा की हीरो, वन थ्री जीरो – हरी राम यादव

newsadmin

प्रेरणा हिंदी प्रेमियों व समाचार पत्र संपादकों को सम्मानित किया

newsadmin

Leave a Comment