मनोरंजन

पिता – राकेश अचल

पिता एक बरगद की छाया होता है,

जिसके नीचे सारा कुनवा सोता है।

 

पिता एक फूलों वाली डाली भी है,

पिता बाग भी है तो इक माली भी है।

 

पिता एक मौसम है, प्यार भरा मौसम,

बारह महीने रहता हरा भरा हरदम।

 

पिता जिरह बख्तर है, लोहे का भारी,

पिता करता है हर समय युद्ध की तैयारी।

 

पिता तीर, तलवार, तेग है, भाला है,

पिता द्वार पर लटका कोई ताला है।

 

पिता पालकी है, घोड़ा है, हाथी है,

पिता मित्र है, शिक्षक भी है, साथी है।

 

नहीं पिता की कोई एकल परिभाषा,

स्वप्न किसी के लिए, किसी की है आशा।

 

पदचिन्हों में पिता, पिता पगडंडी में,

पिता खड़ा है दुनिया की हर मंडी में।

 

पिता एक सागर है, पिता हिमालय है,

पिता एक मंदिर है, एक शिवालय है।

 

पिता अजर है अविनाशी है , काशी है,

पिता पवन सा लेकिन घट-घट वासी है।

– राकेश अचल (विभूति फीचर्स)

Related posts

गीता आनंद उत्सव – सुनील गुप्ता

newsadmin

दिल का राज – श्याम कुंवर भारती

newsadmin

मेरी परिभाषा – रश्मि मृदुलिका

newsadmin

Leave a Comment