मनोरंजन

राह तकती कामिनी – सविता सिंह

पूर्णिमा सी चमकती रही चाँदनी,

मीत की बाट जोहती रही कामिनी।

ये मिलन तो विरह में बदलने लगा,

शूल की भांति चुभती रही यामिनी।

 

सुनो प्रियवर जरा मेरा अनुनय विनय,

दीप्त माथे पे तुम हुआ तुमसे प्रणय।

यह महावर अरु चूड़ी निशानी तेरी,

माँग यूँ सजा रहे हो ना कुछ अनय।.

– सविता सिंह मीरा.जमशेदपुर

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

सीतापुर में पत्रकार की हत्या निन्दनीय : श्याम सिंह ‘पंवार’

newsadmin

प्रेरणा ने हिंदी सेवियों को किया सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment