उत्तराखण्ड

भट्ट ने ली राज्य सभा सांसद की शपथ, पीएम मोदी और केंद्र का जताया आभार

देहरादून 25 अप्रैल। उत्तराखंड से राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने आज बतौर राज्यसभा सांसद शपथ ग्रहण की है। उनके शपथ लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चमोली समेत समूचे उत्तराखंड में हर्ष की लहर है । इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उच्च सदन में देवभूमि की मजबूत आवाज बनकर, केंद्र से आती विकास धारा की गति को तीव्र करने का प्रयास करेंगे ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने मीडिया से बातचीत मे बताया कि दिल्ली में उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति डॉ जगदीप धनकड द्वारा श्री भट्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान मीडिया से बातचीत मे प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व का उनपर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया है । उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह पार्टी नेतृत व कार्यकर्ताओं की उम्मीदों एवं प्रदेश की जनता के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । पीएम मोदी के विकास की योजनाओं को मैदान से लेकर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। देवभूमिवासियों की विकास के प्रति आकांक्षाओं को देश के उच्च सदन में आवाज बनकर, उसे साकार कराने का काम करेंगे । केंद्र सरकार के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य में आगे बढ़ाने का काम करेंगे । साथ ही केंद्र के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को क्षेत्र में लाने वाली, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी की नीति को आगे बढ़ाना, उनकी प्राथमिकता रहेगी।

श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के राज्यसभा सांसद पद की शपथ लेने के बाद, राज्य में कार्यकर्ताओं एवं जनता में जबरदस्त उत्साह का माहौल है । उन्होंने कहा कि एबीवीपी से लेकर भाजपा संगठन में श्री भट्ट ने बूथ से लेकर शीर्ष पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । दो बार विधायक रहकर उन्होंने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई । साथ ही बतौर प्रदेश अध्यक्ष लगभग सभी उपचुनाव, पंचायत चुनाव के साथ बाहरी राज्यों में में हुए चुनावों में भी पार्टी को जीत दिलाने का ट्रेक रिकॉर्ड उनका है । वे सीमावर्ती जनपद चमोली से आने वाले पहले सांसद हैं और क्षेत्र एवं समस्त प्रदेशवासियों की भावनाओं के स्वाभाविक प्रतिनिधि हैं । उनका उच्च सदन में जाना, उत्तराखंड में विकास की बहती बयार की गति को और अधिक तीव्र करेगा । साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्री भट्ट को उनके राज्यसभा के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।

Related posts

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जलस्रोत एवं नदी पुनरोद्धार प्राधिकरण (SARRA) की बैठक सम्पन्न हुयी

newsadmin

उत्तराखंड में भाजपा का नेता विधायक दल चुने जाने से पहले पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को दिलाई गई शपथ

admin

मुख्यमंत्री ने मुख्य सेवक सदन में प्रदान किये 187 नियुक्ति पत्र

newsadmin

Leave a Comment