मनोरंजन

तेरा प्रभाव – सविता सिंह

मेरा ये भाव

है तेरा प्रभाव,

बिन तेरे जैसे

लागे आभाव।

कैसा लगाव,

कितना जुड़ाव,

थके पथिक को

मिले शीतल छाँव।

कभी ऐसा लगे

जैसे गये थे ठगे

जो तुम मिले

लगते सगे ।

अविरल बहे

कितना सहे

जैसे नदी

चुप ही रहे।

कैसी ये डोर

खींचे तेरी ओर

थाम तो लो

ये दूजी छोर।

भिगो कर मन

खिलाया सुमन

महको आकर

मेरे उपवन ।

मेरे आंगन

पहन कंगन

खनकाओ तुम

ये जीवन।

होता है प्रतीत,

बन गये मनमीत,

घर के नेम प्लेट पे

नाम तेरा अंकित ।

– सविता सिंह मीरा, जमशेदपुर

Related posts

भोजपुरी गीत – श्याम कुंवर भारती

newsadmin

सत्य वचन – जया भराड़े बड़ोदकर

newsadmin

एक गीत लिखूं – शोभा नौटियाल

newsadmin

Leave a Comment