मनोरंजन

अहसास – ज्योति श्रीवास्तव

वो   मुझे   अपना  गये  हैं

पल  सभी  महका  गये हैं।

धड़कनों  को  जिंदगी  दे

सांस  को   लौटा   गये हैं।

प्यार  को महसूस  करके

वो  दिखा  सपना  गये हैं ।

खेल बचपन  के सुहाने

दिल को भी बहला गये हैं।

हौसला  जिनके  परों में

आसमां  पर  छा गये हैं ।

बुनके अहसासों में मुझको

प्रेम   को  बतला   गये  हैं।

एक झलक अपनी दिखा के

*ज्योति* बस तड़पा  गये हैं।

ज्योति अरुण श्रीवास्तव, नोएडा, उत्तर प्रदेश

Related posts

भिवानी के गाँव बड़वा में आस्था के साथ खेल संस्कृति का प्रवाह ‘लोकदेवता बाबा रामदेव मेला’ – डॉ. सत्यवान सौरभ

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

होगा वही जो होना है – नीलकान्त सिंह

newsadmin

Leave a Comment