मनोरंजन

प्रमुख सचिव द्वारा मेरी दो पुस्तकों का विमोचन – हरि राम यादव

neerajtimes.com – भारतीय सेना, जनपद अयोध्या, मेरे गांव बनघुसरा, मेरे शिक्षकों, संबंधियों, शुभचिंतकों और सहकर्मियों के लिए बडे गर्व और गौरव का विषय है कि मेरे द्वारा लिखित दो पुस्तकों (विरासत तथा निर्देशिका) का एक साथ विमोचन  प्रदेश के सबसे बड़े सैनिक संस्थान (राज्य सैनिक बोर्ड, उत्तर प्रदेश) में प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डाक्टर हरिओम, आई.ए.एस के कर कमलों द्वारा किया गया।

पुस्तक “विरासत” में प्रदेश के 75 जनपदों में स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों तथा निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश, लखनऊ के इतिहास, संबंधित जिले में वीरगति प्राप्त सैनिकों के स्मारक/पदक विजेताओं की फोटो, सेवानिवृत्त सैनिकों  तथा दिवंगत सैनिकों की पत्नियों की संख्या जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

पुस्तक “निर्देशिका” उत्तर प्रदेश की ही नहीं देश की पहली ऐसी संकलित पुस्तक है जिसमें एक साथ प्रदेश के अब तक ज्ञात समस्त वीरगति प्राप्त सैनिकों और वीरता पदक विजेताओं के बारे में एक साथ जानकारी दी गयी है। इन दोनों पुस्तकों का प्रकाशन निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा किया गया है। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व 2021 में “वीरता और सम्मान” तथा 2022 में “शौर्य और पराक्रम” नाम की पुस्तकें मेरे द्वारा लिखी गई हैं , जिनका विमोचन क्रमशः प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश की राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया जा चुका है।

Related posts

ग़ज़ल – डा० नीलिमा मिश्रा

newsadmin

अनन्या फाउंडेशन का कार्यक्रम हिन्दी भवन सम्पन्न

newsadmin

माँ – सुशीला रोहिला

newsadmin

Leave a Comment