उत्तराखण्ड

जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे दायित्वधारी : भट्ट

देहरादून 15 दिसंबर। भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सरकार मे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और सभी मनोनीत दायित्वधारियों को बधाई देते हुए जनकल्याणकारी कार्यों को धरातल तक पहुंचाने में सहयोगी बनने की अपेक्षा की ।

भट्ट ने प्रदेश सरकार द्वारा दायित्वधारियों की नई सूची जारी करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार संगठन से 11 वरिष्ठ, योग्य और अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है । उन्होंने सभी नव मनोनीत दायित्वधारियों को बधाई देते हुए भाजपा सरकार के मिशन में महत्वपूर्ण सहयोग करने के लिए शुभकामना दी । उन्होंने सरकार में भूमिका निर्वहन के लिए चुने गए अब तक के सभी 21 कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि अनेक महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी योजनाएं आज प्रदेशवासियों का दशो दिशा बदल रही हैं। हमे उनकी प्रतिपादन क्षमता की गति तेज करते हुए अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाना है । उन्होंने कहा कि सभी सरकार के सहयोग के लिए संगठन के माध्यम से मनोनीत जनता के प्रतिनिधि हैं । लिहाजा सरकार में उनके सहयोग से समाज होने वाले सकारात्मक बदलाव, जनता में पार्टी के वैचारिक एवं सैद्धांतिक पक्ष की विश्वनीयता को अधिक प्रबल करेगा । यही विश्वसनीयता गांव गांव, घर घर में संगठन को पहले से अधिक मजबूती प्रदान करने का काम करेगी ।

श्री महेंद्र ने सभी दायित्वधारियों पर भरोसा जताया कि वे सीएम धामी और प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे ।

Related posts

मंडलायुक्त दीपक रावत ने पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, स्वच्छता, आदि वव्यवस्थाओं का जायज़ा लिया

newsadmin

आईटीबीपी तथा उत्तराखण्ड काॅओपरेटिव फेडरेशन के मध्य एमओयू की तैयारियां पूरी

newsadmin

मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 130 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी

newsadmin

Leave a Comment