neerajtimes.com गोरखपुर – दीवानी कचहरी गोरखपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेन्द्र कुमार रसबिन्दु का लखनऊ में निधन हो गया। ज्ञातव्य है कि रसबिन्दु वरिष्ठ कवयित्री प्रेमलता रसबिन्दु के छोटे भाई थे। उनका अंतिम संस्कार उनके निवास स्थान लखनऊ से किया गया। उनके अंतिम संस्कार में उनके परिजन एवं विश्व मानव संघ के संस्थापस्क श्री प्रवीण भूषण उपस्थित रहे। दीवानी कचहरी, गोरखपुर में बार एशोशिएशन द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया एवं सम्मानित अधिवक्ता गण न्यायिक कार्यों से विरक्त रहे। देश/ प्रदेश के विभिन्न साहित्यिक संगठनों द्वारा अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार रसबिन्दु को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव, अरुण ब्रह्मचारी, कुन्दन वर्मा, बहार गोरखपुरी, चन्द्र गुप्त वर्मा अकिंचन, सरिता सिंह, ममता प्रीति श्रीवास्तव आदि साहित्यकार सभा में उपस्थित रहे व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं कीं।
देव निर्माल्य साहित्यिक संस्थान के संस्थापक एडवोकट डॉ राजीव रंजन मिश्र, भागीरथी सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच के संस्थापक सत्य नारायण पथिक, अमर सिंह पब्लिक स्कूल की प्रधानद्यापिका श्रीमती उर्मिला चंडोक एवं आधायपक व अध्यापिका, साहित्य साधना काशी मंच की संस्थापिका संगीता श्रीवस्तावा, अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब की संस्थापिका डा. अर्चना श्रेया, कार्यक्रम संयोजक सतीश शिकारी, कार्यकारी अध्यक्ष विनीता लवानियां, विद्यार्थी को ख ग के संस्थापक संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच उ. प्र. के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, मतंग के राम समूह के डा. आर. के. तिवारी “मतंग”, काशी काव्य गंगा मंच के संस्थापक भुलक्कड़ बनारसी आदि ने शोक सभा का आयोजन कर एडवोकट सुरेन्द्र कुमार रसबिन्दु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया रसबिन्दु की बड़ी बहन वरिष्ठ कवयित्री प्रेम लता रासबिन्दु ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।