मनोरंजन

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

<>प्रेम<>

प्रेम पलने दो हृदय में

द्वेष का न लेश हो,

हृदय की गहराइयों में

प्रेम ही अशेष हो।

ज्यों सुमन में गंध

वायु में प्राण का वेग हो,

मुझमें तुम और तुममें मैं

बस भाव यह अद्वेत हो।

– डा० क्षमा कौशिक, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

कुछ आशाएं : कुछ उम्मीदें- डा. अंजु लता सिंह

newsadmin

ग़ज़ल – विनोद निराश

newsadmin

गजल – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment