मनोरंजन

छंद छटा :- जसवीर सिंह हलधर

राह अब मोड़ डालें, जाति बांध तोड़ डालें ,

हिंदुओं के पास यही  , जानदार मंत्र है ।

 

जो भी सभ्यता नकारे , आतंकी हमें पुकारे ,

जूतियों का हार उन्हें , यादगार जंत्र है ।।

 

राम कृष्ण का ये देश , सहिंष्णु है परिवेश ,

संविधान है विशेष , शानदार तंत्र है ।

 

तोड़े जो भी भाई चारा, शत्रु है वही हमारा ,

ऐसे जालिमों के लिए , धारदार यंत्र है ।।

:- जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

कदम – सुनीता मिश्रा

newsadmin

गजल – मधु शुक्ला

newsadmin

मौत ईश्वर की रचना – सुनीता मिश्रा

newsadmin

Leave a Comment