मनोरंजन

प्यारी बिटिया – सुनील गुप्ता

आयी जब नन्ही प्यारी बिटिया,

घर खुशियों से भर खिल-खिल आया !

और महक उठी मन की बगिया…..,

चहुँ ओर आनंद घिर-घिर छितराया !!1!!

 

जिस घर आएं प्यारी बिटिया,

वहां साक्षात् श्रीलक्ष्मी आएं  !

खुशियों से भर जाएं झोली…..,

और माँ सरस्वती विद्या बरसाएं !!2!!

 

बिटिया जोड़े है घर परिवार

और घर को चले स्वर्ग बनाए  !

फैलाकर समृद्धि खुशियाली…..,

दसों दिशाएं मकरंद सरसाए !!3!!

 

बिटिया घर की है फूलवारी

ये चले मन आँगन महकाए  !

इसके आ जाने से घर देहरी……,

बन मंदिर सी पवित्र हो जाए !!4!!

 

बिटिया से होए रोशन ये घर

फिर हुए चले भाग्य का उदय  !

जिस घर गूंजे बिटिया किलकारी….,

उस घर पे बरसें भगवती कृपाएं !!5!!

 

बिटिया मात पिता परिवार के लिए

बन के आती है शुभ वरदान   !

और जिस घर जाएं ये बिटिया….,

वहां लेकर जाएं संस्कारों की खान  !!6!!

 

बिटिया चले सदा सौभाग्य सजाए

और घर की शोभा मान बढ़ाएं  !

बिटिया हैं साक्षात् सावित्री स्वरूप…..,

ये मात पिता को उऋण कर जाएं !!7!!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

विजया दशमी (गीत) – मधु शुक्ला

newsadmin

चाय – जया भराडे बड़ोदकर

newsadmin

अद्वितीय व अनूठी प्रतिमा है दिउड़ी माता की (नवरात्रि) – स्वामी गोपाल आनंद बाबा

newsadmin

Leave a Comment