मनोरंजन

गणेश चतुर्थी – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

दिवस चतुर्थी आज है, गणपति आये द्वार।

बप्पा का है आगमन, झूम रहा संसार।।

स्वागत को आतुर सभी, सजा नवल पंडाल।

फूलों की माला सजे, तिलक सोहता भाल।।

गणपति की आराधना, मिलकर करते लोग।

स्थापित कर पूजन करें, और लगायें भोग।।

<>

हे गणनायक नाथ गजानन विघ्न सदा हर एक हरेंगे।

दीन-दुखी जन के सब संकट विघ्न अनेक सदैव टरेंगे।

देकर बुध्दि विवेक हमें गुण शील बनाय कृतार्थ करेंगें।

संग रहें कमला प्रभु के खुशियाँ घर-आँगन नित्य भरेंगे।

– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा,उत्तर प्रदेश

Related posts

अनछुई सी वो यादें – सविता सिंह

newsadmin

गमेश्वर महादेव जहां नागराज शिवलिंग से लिपटते हैं – पवन वर्मा

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment