मनोरंजन

ग़ज़ल – विनोद निराश

इक दिन वक़्त की भीड़ में रल जाएगा,

जवानी का तेरी जब सूरज ढल जाएगा।

 

याद आयेगा तुम्हे भी वो गुजरा ज़माना,

जब हाथ पे रख हाथ कोई मल जाएगा।

 

क्यूँ दे रहे फरेब किसी को तुम दानिस्तां,

तुम्हे भी कभी कोई न कोई छल जाएगा।

 

मैंने तो तुम्हे ही फकत अपना माना था,

क्या पता था तू इक दिन बदल जाएगा।

 

मत किया कर गुमां इतना हुस्न पे अपने,

ये रुआबो-हुस्नो-जवानी सब ढल जाएगा।

 

आखिर किस बात का है गुमां जाने-वफ़ा,

मिटटी का जिस्म मिटटी में गल जाएगा।

 

नसीब बुरा नहीं है मेरा याद रखना मगर,

वक़्त बुरा है निराश वो भी टल जाएगा।

– विनोद निराश , देहरादून

Related posts

मसूरी – झरना माथुर

newsadmin

सुव्रत डे प्रेरणा हिंदी सभा के संरक्षक मनोनीत – संगम त्रिपाठी

newsadmin

गोण्डा के देहदानी कवि सुधीर श्रीवास्तव को मिला “विद्या वाचस्पति विशेष मानद स्मृति” एवं “काव्य रस साधक” सम्मान

newsadmin

Leave a Comment