मनोरंजन

गजल – रीता गुलाटी

सोचते वो हमें तो सस्ते हैं,

पास आने का ढूँढते रस्ते हैं।

 

यार माँगे दुआ खुदा से हम,

भूल मत यार हम तुम्हारे हैं।

 

दिल वफा आप से ही कर बैठा,

बेवफा अब लगे पुराने है।

 

डूबते अब रहे ख्यालो मे,

जाम मय के उन्हें पिलाने हैं।

 

भूल हमसे हुई कहां पहुंचे,

पा लिये अब तो आज धोखे हैं।

 

तोड़ बैठे वो दिल अभी मेरा,

हाय फिर भी वो याद आये हैं।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

तेरा पागल कहना – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

सोशल मीडिया पर हरियाणवी रागनी एवं रचनाओं से समाज को संदेश देते मौजु डॉक्टर दिनोद – डॉ. सत्यवान सौरभ

newsadmin

जब मुहब्बत हुई – प्रियदर्शिनी पुष्पा

newsadmin

Leave a Comment