जनपद में अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखने एवं अवैध खनन पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी उप जिलाधिकारी ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से जुड़े।
बैठक में जिलाधिकारी ने भू वैज्ञानिक/उप निदेशक खनन एवं सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में किसी भी तरह से अवैध खनन न हो इस पर सभी अधिकारी निरंतर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा समय-समय पर चैकिंग अभियान के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि खनन पट्टों पर भी पैनी निगरानी रखें तथा खनन पट्टों से भी किसी तरह से अवैध खनन न हो इस पर भी निरंतर चैकिंग करने के निर्देश दिए साथ ही सभी खनन पट्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को हिदायत दी है कि यदि किसी भी तरह से अवैध खनन किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चैक पोस्टों पर भी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, भू वैज्ञानिक/उप निदेशक खनन दीपक हटवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिलेश ओझा तथा प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।