मनोरंजन

दिल ही तो है – रेखा मित्तल

Neerajtimes.com- हम सबके अंदर भी एक बच्चा छुपा होता है, जिम्मेदारियों का आवरण ओढते, वह बच्चा कहीं खो सा जाता है। आज भी बरसात के पानी में छप छप करना, कागज़ की कश्ती  चलाना, दोस्तों के संग बेपरवाह बातें करना, बिना चिंता के इधर-उधर घूमना, हम सबको बहुत भाता है।

तो चलिए दोस्तों ,अपने मन के बच्चे को हमेशा जिंदा रखिए। कभी-कभी कुछ बचकानी हरकतें करिए। कुछ सुकून के पल दोस्तों के संग बिताइए और कभी-कभी बच्चा भी बन जाइए।  “आखिर दिल तो बच्चा ही है! ”    – रेखा मित्तल, सेक्टर-43, चंडीगढ़

Related posts

तरुणाई – सुनील गुप्ता

newsadmin

अवसर को पहचान (हास्य-व्यंग) – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment