मनोरंजन

घायल रो रहा किसान – हरी राम यादव

बेमौसम की बरसात से,

घायल रो रहा किसान।

ऊपर से ओला की मार ने,

दुगुना किया लुहूलुहान।

 

दुगुना किया लुहूलुहान,

सारी फसल हुई चौपट।

पकी हुई सरसों की खेती से,

दूर हुई घर की चौखट ।

 

खेत टमाटर के रंग गये,

गिरी खेत में मटर नटखट।

गेहूं की तो कमर टूट गई

खेत बन गये हैं पनघट।।

– हरी राम यादव, अयोध्या, उत्तर प्रदेश

Related posts

अनुपम रूप तुम्हारा- भूपेन्द्र राघव

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

चर्चा हुई, कविता कैसे लिखी जाती है? – रेखा मित्तल

newsadmin

Leave a Comment