मनोरंजन

महिलाएं – सुनीता मिश्रा

महिलाएं सिर्फ शक्ल

और ज़िस्म से ही खूबसूरत नहीं होती,,

बल्कि वो इसलिए भी खूबसूरत होती हैं,

क्योंकि प्यार में ठुकराने के बाद भी …

किसी लड़के पर तेजाब नहीं फेंकती !

उनकी वज़ह से कोई लड़का

दहेज़ में प्रताड़ित हो कर फांसी नहीं लगाता !

वो इसलिए भी खूबरसूरत होती हैं,,

कि उनकी वजह से किसी लड़के को

रास्ता नही बदलना पड़ता!

वो राह चलते लड़को पर

अभद्र टिप्पड़ियां नही करती!

वो इसलिए भी खूबसूरत होती हैं,,

कि देर से घर आने वाले पति पर

शक नही करती,,

बल्कि फ़िक्र करती है!

वो छोटी छोटी बातों पर

गुस्सा नही होती,

सामान नही पटकती,

हाथ नही उठाती,

बल्कि पार्टनर को समझाने की,

भरपूर कोशिश करती हैं !

वो जुर्म सह कर भी

रिश्ते इसलिए निभा जाती हैं,,

क्योंकि वो अपने बूढ़े माँ बाप का

दिल नही तोड़ना चाहती !

वो हालात से समझौता

इसलिए भी कर जाती हैं,

क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के

उज्ज्वल भविष्य की फ़िक्र होती है !

वो रिश्तों में जीना चाहती हैं !

रिश्ते निभाना चाहती हैं !

रिश्तों को अपनाना चाहती हैं!

दिलों को जीतना चाहती हैं !

प्यार पाना चाहती हैं !

प्यार देना चाहती हैं !.

हमसफ़र, हमकदम बनाना चाहती हैं ….

✍️सुनीता मिश्रा, जमशेदपुर

Related posts

जनवरी – सुनील गुप्ता

newsadmin

लहराये तिरंगा – जसप्रीत कौर फ़लक

newsadmin

एक और उपलब्धि जुड़ गयी – हरी राम

newsadmin

Leave a Comment