उत्तराखण्ड

फूलदेई के अवसर पर बच्चों ने बरसाये रंग-बिरंगे प्राकृतिक पुष्प

चैत्र मास की संक्रांति को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड के लोक पर्व फूलदेई के अवसर पर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चों ने पारम्परिक मांगल गीतों के साथ रंग-बिरंगे प्राकृतिक पुष्पों की वर्षा की। बच्चों के साथ विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, डाॅ. धनसिंह रावत, श्री सौरभ बहुगुणा, डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल, विधायक अनिल नौटियाल आदि ने बच्चों से भेंट कर अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं से जुड़ने के लिए उनका उत्साह वर्धन किया।

विधान सभा अध्यक्ष के साथ सभी ने इस पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारे पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने तथा उसके संरक्षण का संदेश देते हैं। अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने की भी जरूरत बतायी।

Related posts

बदरीनाथ धाम आगमन पर राष्ट्रपति का हुआ जोरदार स्वागत

newsadmin

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई

newsadmin

एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए

newsadmin

Leave a Comment