मनोरंजन

ग़जल – जितेंद्र कुमार

जिसकी यादों में मैं खोया रहता हूँ,

उसकी यादों को मैं आज बताता हूँ l

 

उसकी जुल्फों मे काले बादल है,

जिसके साये में मैं भीग जाता हूँ l

 

उसके माथे पे सूरज की बिंदिया है,

जिसकी आभा से मैं जगमगाता हूँ l

 

उसके बदन पे चंदन की ख़ुशबू है,

जिसकी ख़ुशबू से मैं महक जाता हूँ l

 

उसकी आँखो में एक मधुशाला है,

जिसकी साकी से मैं बहक जाता हूँ l

 

उसकी ओठों पे सबनम की बूदें है,

जिसकी बूदों से मैं प्यास बुझाता हूँ l

 

उसकी हाथों में मानो एक जादू है,

जिसके छूते ही मरहम बन जाता हूँ l

 

जिसकी यादों में मैं खोया रहता हूँ,

उसकी यादों को मैं आज बताता हूँ l

 

– जितेंद्र कुमार, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

Related posts

हमेशा सर झुकातें हैं – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

प्लास्टिक रहित जीवन – राजेश झा

newsadmin

पूर्णिमांजलि काव्य संग्रह खिलती कुमुदिनी का सौंदर्य (पुस्तक समीक्षा) – डा ओमप्रकाश मिश्र मधुब्रत

newsadmin

Leave a Comment