मनोरंजन

आंखें बोलीं अधर लजाये – राजू उपाध्याय

गीतो की

सुर ताल पर

जो

मौन तुम्हारे

संकेतक थे..!

बांकी

चितवन के

वह दृष्टि तीर

सिद्धि हस्त

आखेटक थे…!

बहुत

दूर से संधान

किया

पर लक्ष्य भेद

करके लौटे,,

आंखें

बोली अधर

लजाएं,

भाव तुम्हारे

आवेदक थे…!

– राजू उपाध्याय, एटा, उत्तर प्रदेश

Related posts

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

गजल – मधु शुक्ला

newsadmin

नव संवत्सर के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित- डा० नीलिमा मिश्रा

newsadmin

Leave a Comment