दिल्ली

राजा रतनचंद का 359 जन्मोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न

neerajtimes.com दिल्ली – राजवंश समाज के प्रवर्तक राजा रतनचंद , जिनका जन्म कस्बा मीरापुर के निकटवर्ती गॉंव मुखल्लमपुरा में आढ़त व्यापारी लाला जगपाल सिंह के यहॉं हुआ था। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि होने के कारण ये जल्द ही बादशाह फर्रूखसियर के दीवान बन ग‌ए। बाद में इन्ही बादशाह ने इनकी योग्यता पर इन्हें राजा की उपाधि प्रदान की। इन्होंने क‌ई बड़े काम किए जैसे- गैर मुस्लिमों पर लगा जजिया कर हटवाया, अग्रवालों की बिरादरी का गठन किया जो बाद में राजवंशी अग्रवाल कहलाए आदि अनेक कार्य किए।

ऐसे महान प्रणेता का 359 वां जन्मोत्सव मनाने हेतु पूरे भारतवर्ष से राजवंशी परिवार के सदस्य काफी संख्या में मीरापुर में एकत्रित हुए जिनमें राजवंश पत्रिका समाज ज्योति के संपादक आ.दीपक मित्थल, रेखा गिरीश, दिनेश कुमार गुप्ता, अचल कुमार गोयल, प्रवीन गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारम्भ यज्ञ द्वारा किया गया। महामंत्री ममता चन्द्र गर्ग ने संचालन का काम संभालते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। हमारे अतिथि श्री अजीत मित्तल, दिनेश गर्ग, सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, डा.सत्येंद्र मित्तल, अशोक गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, नरेशचंद्र गुप्ता, अजीत गुप्ता, अनीता राजवंशी, पूजन वासुदेव गर्ग, बीना कुमार, मधु राजवंशी, रविकांत राजवंशी  रहे ।

पूरे देश से क‌ई क्षेत्रों में कार्यरत राजवंशी सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । जिसमें दिल्ली से नूतन गर्ग को उनके लेखन कार्य के लिए ‘श्रीमती रजनीश गोयल स्मृति सम्मान’ श्री मनोज प्रकाश गोयल, मवाना द्वारा प्राप्त हुआ। जिसे उन्होंने अपने पति मुदित गर्ग और अपने देवर तरूण गर्ग के साथ प्राप्त किया।

चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ वर्धन गर्ग और वगिशा वासुदेव को पुरस्कार मिला। इंजीनियरिंग, बैंकिंग, प्रशासनिक व अन्य क्षेत्रों के छात्रों को  सम्मानित किया गया। चौथी पीढ़ी देखने वाले भाग्यशाली सदस्यों को राजीव चन्द्र गर्ग व ममता चन्द्र गर्ग जी द्वारा शॉल भेंट की गई। जो इस समारोह का सबसे पसंदीदा कार्य रहा।

फैंसी ड्रेस ,नृत्य और स्वस्थ बालक प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी अतिथियों ने अपने -अपने विचार सदन पटल पर रखे और अच्छे कामों के प्रति जागरूक किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में  केंद्रीय अध्यक्ष डॉ विनीत सिंहल जी द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया। दिवंगत सदस्यों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शांति पाठ और राष्ट्रीय गान के बाद सभी को सहभोज के लिए आमंत्रण दिया गया ।

संयोजक पंकज गर्ग, सहसंयोजक अशोक गर्ग, अध्यक्ष विनीत सिंघल, महिला उपाध्यक्ष मधु राजवंशी और महामंत्री ममता चन्द्र गर्ग जी के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।  –  (नूतन गर्ग ने दिल्ली से भेजा)

Related posts

दिल्ली विधानसभा में आरएसएस के नाम पर हंगामा, टुकड़े-टुकड़े गैंग के नाम पर आमने-सामने आए विधायक

admin

विनय पँवार को काव्य रत्न सम्मान

newsadmin

18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोविड-19 की खुराक पर फैसला

newsadmin

Leave a Comment