मनोरंजन

जिन्दगी – प्रतिभा कुमारी

चाहा तो हमनें भी, किसी से कुछ नहीं ..!

फिर भी नि:स्वार्थ, कहाँ कुछ है ..!!

ये इश्क नहीं आसान,जो तुझपे हो कुर्बान..!

कुछ कम भी नहीं और कुछ हम भी नहीं ..!!

जिन्दगी एक जंग है, ऐसा लोग कहते हैं ..!

हमनें तो वही कहा ,जो हमें जिंदगी ने दी..!!

हमारी अच्छाई ही, सबसे बड़ी कमजोरी है..!

जब-जब अच्छे बनने की कोशिश की,

तब-तब जिंदगी ने हमें धोखा दी..!!

-प्रतिभा कुमारी-गया (बिहार)

Related posts

श्यामल घन बरसात लाएँ – समीर सिंह राठौड़

newsadmin

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

लफ़्ज़ों का जादूगर शायर – डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक

newsadmin

Leave a Comment