उत्तराखण्ड

ईकोब्रिक्स से बने चबूतरे का गांधी पार्क में अनावरण

neerajtimes.com देहरादून-  देहरादून शहर में स्वच्छता चैंपियंस कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही ईकोग्रुप सोसायटी देहरादून द्वारा 103 किलो प्लास्टिक वेस्ट की 345 ईकोब्रिक्स से बने इस चबूतरे का लोर्कापण सुनील उनियाल गामा (महापौर देहरादून) के कर कमलों द्वारा श्री मनुज गोयल (आयुक्त, नगर निगम, देहरादून)  की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

माननीय मेयर एवम आयुक्त श्री मनुज गोयल द्वारा प्लास्टिक वेस्ट को पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने की इस अनुपम पहल की सराहना की गई ओर इसे नगर स्तर पर कई ऐसी और संरचनाओं को क्रियान्वित करने के लिए ईकोग्रुप को कहा गया।

इस कार्यक्रम में माननीय नगर आयुक्त, श्री मनुज गोयल, सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हडको के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव, इको ग्रुप के अध्यक्ष आशीष गर्ग, सचिव अनिल मेहता , अमित जैन एवम डॉ अंजुम अग्रवाल एवम कई विभागों / एनजीओ के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। (आशीष गर्ग-अध्यक्ष ईकोग्रुप सोसायटी, देहरादून – 94103 97755)

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी (से.नि) को दीपावली की शुभकामनाएं दी

newsadmin

बृजभूषण गैरोला ने कहा- पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पुन: प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाता है तो वह डोईवाला सीट छोड़ने को तैयार

admin

प्रभारी सचिव आर राजेश ने किया केदार घाटी में क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का निरीक्षण

newsadmin

Leave a Comment