राष्ट्रीय

नववर्ष 2023 सबके लिए उमंग भरा हो : साहित्यकार गुरुदीन वर्मा

neerajtimes.com (बारां (सिरोही) राजस्थान – नव वर्ष के आगमन पर शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा ने सभी प्रदेश एवं देशवासियों को शुभकामनाये प्रेषित करते हुए कहा कि सभी देश वासियों के जीवन में नववर्ष – 2023 हर्ष , उमंग, जोश भरा मंगलकारी रहे। सभी का उत्कर्ष हो। गुरुदीन वर्मा अनेको साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है , जैसे मीडिया प्रभारी – बुलन्दी साहित्य संस्था, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा,  देवशील मेमोरियल मीडिया इंचार्ज- एकता जन सेवा फाउंडेशन , डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी- इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स फेडरेशन।  इन्हे साहित्य के क्षेत्र में अनेको सम्माान भी मिल चुके है। ये राजस्थान प्रदेश  के ग्राम बारां जनपद सिरोही के निवासी है।

Related posts

पर्यावरण संरक्षण हेतु साईकल रैली

newsadmin

गुरुदीन वर्मा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित

newsadmin

कवयित्री ममता लंबे समय तक काव्य पाठ कर बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

newsadmin

Leave a Comment