विदेश

पाकिस्तान में ओरकजई आदिवासी क्षेत्र के इलाके में कोयला खदान में हुआ विस्फोट 

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक कोयला खदान में गैस विस्फोट हुआ। पुलिस ने जानकारी दी है कि इस विस्फोट में 9 मजदूरों की मौत हो गई है। जिला पुलिस अधिकारी नजीर खान ने कहा कि बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई आदिवासी जिले में मौजूद डॉली कोयला खदान के अंदर जब गैस की चिंगारी की वजह से विस्फोट हुआ तो उस दौरान खदान के अंदर 13 मजदूर मौजूद थे।

खदान के अंदर से पट्टा ठेकेदार सहित नौ शव बरामद किए गए हैं। खान ने आगे बताया कि इस विस्फोट में चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों का इलाज केडीए जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है। पाकिस्तान सरकार के खनिज विकास विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और खदान के अंदर गैस की चिंगारी के रूप में विस्फोट के कारणों का पता लगाया है। बता दें कि अफगान सीमा से सटे उत्तर-पश्चिमी ओरकजई जिले में कोयले के भंडार पाए जाते हैं। गौरतलब है कि इन जगहों पर विस्फोट की कई घटनाएं होती रही हैं।

Related posts

पाकिस्तान में बाढ़ से आबादी पर मंडरा रहा संक्रामक बीमारियों का संकट

newsadmin

यूक्रेन स्थित परमाणु संयंत्र में हुई गोलाबारी

newsadmin

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित

newsadmin

Leave a Comment