उत्तर प्रदेश

रोहिला क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेजा ज्ञापन

neerajtimescom सहारनपुर – आज दिनांक  21 नवंबर दिन  सोमवार को  लगभग बारह बजे दोपहर में क्षत्रिय अस्तित्व न्याय  मोर्चा के पदाधिकारियों ने  रोहिला क्षत्रियों को सरकारी दस्तावेजों में सामान्य जातियों की सूची में दर्ज कराने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्य नाथ को संबोधित एक ज्ञापन महानगर विधायक श्री राजीव गुंबर जी को सौंपा ताकि अपनी संस्तुति के साथ उत्तर प्रदेश में करोड़ों की संख्या में निवास करने वाले रोहिला क्षत्रियों  की पहचान दिलाने हेतु  मुख्य मंत्री जी को हस्तगत कराए, मुख्य रूप से पदाधिकारी गिरीश सिंह रोहिला,प्रियंक रोहिला राधेश्याम रोहिला और धीरज रोहिला सभासद उपस्थित रहे विधायक जी को यह भी अवगत कराया गया सैंकड़ो की संख्या में ये ज्ञापन स्पीड पोस्ट के द्वारा युवक लगातार भेज रहे है और जनसुनवाई पोर्टल पर भी ज्ञापन भेजे जा रहे है युवाओं की अवश्यकता और जनमानस की मांग पर अविलंब ध्यान दिया जाए विधायक श्री राजीव गुंबर जी ने आश्वासन दिया कि मांग ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के अनुसार उचित है उसे पूरा कराने के लिए मुद्दा विधान सभा में उठेगा और वे योगी जी से बात करेंगे कि जब मुस्लिम रोहिला  पठान उल्लिखित है तो हिंदू रोहिला क्षत्रिय  क्यों नही यह  तुष्टिकरण सहन नही किया जायेगा

राजपूताना रोहिलखंड के इतिहास से छेड़छाड़ नही होने दिया जाएगा। रोहिला क्षत्रिय के अस्तित्व की रक्षा अवश्य होगी।

यहां यह भी विदित हो कि केवल इस दर्द और दंश को रोहिला राजपूत युवक झेल रहे है सब व्यक्तिगत प्रयास कर रहे है जिसमे वे सफल अवश्य होंगे किंतु रोहिला क्षत्रिय नामक कोई संगठन साथ नही दे रहा है सामाजिक नेता चुप्पी साध बैठ गए है. क्या संगठन निरर्थक होते है?

Related posts

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए छठे चरण का मतदान जारी, बस्ती में मतदाता उत्साहित

admin

हास्य कवि बासुदेव मिश्र – लाल बत्ती मैनपुरी का 73 वां जन्मदिन ठहाकामय मनाया गया

newsadmin

रक्षाबंधन के उपलक्ष में 12 अगस्त को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

newsadmin

Leave a Comment