राष्ट्रीय

भागवत भक्ति ज्ञान वैराग्य का समुच्चय- हिमान्शु महाराज

neerajtimes.com बिलासपुर – श्रीमदभागवत प्रचार समिति हनुमान मंदिर गान्धीडीह लोरमी के तत्वावधान मे आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हनुमान मंदिर गान्धीडीह से मा महामाया मंदिर सारधा गौरासागर तक बाजे गाजे ढोल नगाड़े वाद्य यंत्रो और कीर्तन मंडलियो की मधुर ध्वनियो तथा जयकारे के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा छत्तीसगढ के प्रान्तीय संयोजक, साहित्यकार एवम कथावाचक डाक्टर पंडित सत्यनारायण तिवारी हिमान्शु महाराज ने भागवत को भक्ति ज्ञान और वैराग्य का समुच्चय बतलाया। उन्होने भारतीय संस्कार और संस्कृति को विश्व की सबसे प्राचीन और श्रेष्ठ संस्कृति बतलाते हुए भगवान के चौबीस अवतारो का विशद वर्णन किया। डाक्टर तिवारी ने भागवत के रचयिता व्यास द्वारा एक वेद से चार वेद छह शास्त्र और अठारह पुराणो की रचना की जानकारी भी दी।मुख्य कथा श्रोता राजर्षि परीक्षित के प्रश्न समस्त जीवो का प्रश्न तथा परमहंस शुकदेव द्वारा बारह स्कन्धो के अठारह हजार श्लोको मे वर्णित उत्तर यावत प्राणी मात्र के कल्याण का कोष है। भागवत जीवन संहिता के साथ ही मोक्ष ग्रन्थ भी है। डाक्टर तिवारी ने आगे कहा कि समस्त जीवो को मातृ ,पितृ एवं राष्ट्रभक्ति की शिक्षा भागवत मे दी गई है। भागवत मे सृष्टि के प्रथम मनु शतरूपा के दो पुत्र प्रियव्रत और उत्तानपाद तथा तीन पुत्रिया क्रमशः आकुति, देवहूति तथा प्रसूति तीन पुत्रिया हुई। देवहूति और कर्दम के यहा एक पुत्र कपिलनारायण तथा नौ बेटियो के जन्म का वर्णन है। दक्ष के यहा सोलह कन्याओ के जन्म की बाते हमारी सनातन संस्कृति मे अनादिकाल से बेटियो के प्रति स्नेह और आदर के भाव का दिग्दर्शन कराता है। भागवत मे तन के साथ ही साथ मन की निर्मलता का वर्णन स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक है तथा प्राचीन गुरूकुल की शिक्षा आत्मनिर्भर तथा स्वावलंबन के संकल्प का द्योतक दिग्दर्शन हो रहा है। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू,जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ,पार्षद श्रीमती सीमा त्रिपाठी,पंडित बलदाऊ प्रसाद त्रिपाठी,पंडित कृष्ण कुमार तिवारी,रामकुमार केशरवानी , मदनदास वैष्णव, विनोद अग्रवाल, हरीश अग्रवाल,,नीरज तिवारी, रामजी निषाद, गोकुल सिह, रामप्रसाद, संजयसिह,, बलदाऊ सिह, हरिसिंह ,सरवनसिह, झाडूराम, संतोष निषाद,धर्मेंद्र सिंह, छोटू सोनी तथा सैकड़ो श्रद्धालु भागवत मंच मे उपस्थित  थे।01नवम्बर प्रह्लाद चरित्र, 02नवम्बर श्रीकृष्ण जन्म, 03नवम्बर श्री रूख्मणी विवाह  04नवम्बर सुदामा चरित्र  05नवम्बर परीक्षित मोक्ष चढोत्री तथा 06नवम्बर को गीता प्रवचन, हनुमान चालीसा का पाठ, तुलसी वर्षा,हवन, कुमारी पूजन, ब्राम्हण भोजन, आशीर्वाद और भंडारे का आयोजन किया गया ।

Related posts

മഴക്കാല മുന്നൊരുക്കം ചുമർചിത്രങ്ങളിലൂടെ: ദുരന്ത-മുന്നൊരുക്കവുമായി ബന്ധപ്പെട്ട അവബോധം സൃഷ്ടിക്കുന്നതിനുള്ള ചുമർചിത്രരചന

newsadmin

छत्तीसगढ के महान वीर सपूत थे शहीद आनंद राठौर – डॉक्टर तिवारी

newsadmin

शिवगंज में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न- धर्मेन्द्र गहलोत

newsadmin

Leave a Comment