मनोरंजन

गज़ल – झरना माथुर

वादा सनम तुम यूं निभाया करो,

हम से नजर भी तुम मिलाया करो।

 

रूठे हुए क्यों हो बताओ जरा,

हम पे भी कुछ हक जताया करो।

 

हमने गुजारे जिस मकां में रात दिन,

उस दर कभी तुम जाँ लुटाया करो।

 

जिस चांद के खातिर कभी हम मिले,

छत पे कभी कुछ गुनगुनाया करो ।

 

पतझड़ रहा जो साथ मेरे सदा,

आके बहारों में सुलाया करो।

 

जो मिल ना पायी वो मुहब्बत हो मिरी,

चाहतो  भरे कुछ मद पिलाया करो।

 

यह इश्क झरना जिंदगी का जुआ,

हमदम ना मुझको तुम रुलाया करो।

झरना माथुर, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

यादों का खज़ाना – प्रतिभा जैन

newsadmin

विश्व हिन्दी सचिवालय एवं आई पी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 3-4 अगस्त

newsadmin

थोड़ा सा उजाला – सविता सिंह

newsadmin

Leave a Comment