राष्ट्रीय

हैदराबाद में हिंदी सेवी ने राष्ट्रपिता को नमन किया

neerajtimes.com हैदराबाद – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार हिंदी सेवी जि विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना ने दिनांक 02.10.2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का बैनर तले जि. विजय कुमार ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की अपील की। विजय कुमार जी का हिंदी प्रेम प्रेरणा के प्रयासों का परिणाम है। आज अपने क्षेत्र में बच्चों, युवाओं व समाज के सर्वहारा वर्ग को हिंदी के लिए मार्गदर्शन देते हैं।

अभी हाल ही में उनकी कविता पर आधारित किताब पथ प्रकाशित हुई है और उनके काम व हिंदी प्रचार प्रसार हेतु तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सविता इंद्रा रेड्डी ने हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया है। इस अवसर पर श्रीधर जोस्युला ने जि. विजय कुमार का आभार व्यक्त किया।

Related posts

रामायण केन्द्र जबलपुर 23 जून को आयोजन करेगा

newsadmin

शिवगंज में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न- धर्मेन्द्र गहलोत

newsadmin

हरियाणा में तबादलों का संकट, शिक्षकों की उम्मीदों पर विराम – डॉ. सत्यवान सौरभ

newsadmin

Leave a Comment