उत्तर प्रदेश

दुर्गा पंडाल मे लगी आग, पांच की मौत 68 झुलसे

Neerajtimes.com भदौही ( प्र) – यहां नरथुआं स्थित दुर्गा पंडाल में भीषण आग से तीन घंटे तक चीख-पुकार और भगदड़ की स्थिति बनी रही। जिसमें 66 लोंग झुलस गये जिलाधिकारी भदोही ,डीएम गौरांग राठ ने मीड़िया तो बचाया कि इस घटना में तीन बच्चे समेत पांच की मौत हो गई ।और 66 से अधिक लोग झुलस गए। यह हादसा रविवार देर शाम हुवा हादसे के बाद पंडाल से लेकर सीएचसी और निजी अस्पताल तक हर कोई भाग दौड़ लगाता रहा।झुलसे बच्चों और महिलाओं की स्थिति बहुत ही खराब हो गई इस पंडाल मे तीन साल पहले भी आग लग चुकी है जिसे तब बुझा दिया गया था मूड़िया मे प्रकाशित खबरों के अनुसार आग से झुलसे बच्चों की चीख सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। शाम 8 बजे से रात 11 बजे तक अस्पतालों में भीड लगी रही करीब 20 मिनट बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर भदोही और ज्ञानुपर से भी दमकल की गाड़ियां पहुंची। इधर झुलसे बच्चों और महिलाओं को अस्पताल ले जाने का सिलसिला शुरू हुआ। घटना के बाद डीएम गौरांग राठी, एसपी डॉ. अनिल कुमार सहित पुरा पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया तीन साल पूर्व भी उक्त पंडाल में आग लगी थी उसके बाद भी अधिकारियों ने न तो वहां की तैयारियां देखी न ही आयोजन समिति की ओर से दी गई व्यवस्था ही जांची जबकि पंडाल में भारी भीड़ उमड़ रही थी। अगर पहले ही पंडाल में आने-जाने की व्यवस्था की गई होती तो घटना इतनी बड़ी नहीं होती, पूजा पांडाल में आग लगने के बाद झुलस ने वालों को पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल तक पहुंचाया। इसमें करीब 38 पीड़ितों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जबकि 15 घायलों को मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा के बर्न वार्ड में लाया गया। बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में भी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को अलर्ट कर दिया गया था।

Related posts

पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

newsadmin

महताब आज़ाद को मिला पत्रकारिता भूषण सम्मान 2022

newsadmin

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर

admin

Leave a Comment