राष्ट्रीय

सी.एस.सी बाल विद्यालय एस.बी.एम.जैन स्कूल नालागढ़ में गांधी जयंती पर भाषण, सलोगन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

neerajtimes.com सोलन ,हिमाचल प्रदेश –  एस.बी.एम जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रांगण में  धूमधाम से गांधी जयंती पर अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने  बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुभाष हाउस के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । स्लोगन प्रतियोगिता में नेहरू हाउस के विद्यार्थियों ने ,भाषण प्रतियोगिता में गांधी हाउस के विद्यार्थियों ने अपना नाम चमकाया । विद्यार्थियों ने गांधी जी और शास्त्री जी पर अनेकों कविताएं  सुना कर सभी का मन मोह लिया । स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान को जारी रखते हुए स्कूल मैदान को साफ किया। स्कूल के अध्यापकों ने साथ लगती बस्ती में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रमेश जैन,सचिव कुलदीप जैन तथा प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ‘असीम ‘ने विद्यार्थियों को  गांधी जी के बताए मार्ग पर चल कर दिए और समाज का विकास करने के लिए सहयोग देने की अपील की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त स्कूल अध्यापकों के कार्यों और विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की।

Related posts

गुरुदीन वर्मा बने देवशील मेमोरियल संस्था के मीडिया प्रभारी

newsadmin

प्रदेश शैक्षिक अधिवेशन में शिक्षक नेताओं द्वारा किया जायेगा शैक्षिक नवाचार पर मंथन – धर्मेन्द्र गहलोत

newsadmin

मुख्य जिला शिक्षाधिकारी की पदोन्नति पर शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने दी बधाई

newsadmin

Leave a Comment