राष्ट्रीय

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने राजू श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि

neerajtimes.com जबलपुर – प्रेरणा संस्था ने  फिल्मकार व कामेडियन राजू श्रीवास्तव  के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रेरणा उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए परिवार को इस दुखद घड़ी में अपनी संवेदना व्यक्त करता है।

राजू श्रीवास्तव को प्रेरणा सभा से डाॅ निराला पाठक, सुधीर श्रीवास्तव, कवि संगम त्रिपाठी,  जि. विजय कुमार, राजेन्द्र कुमार तिवारी, पप्पू सोनी, राम गोपाल, बलराम यादव, राजकुमारी राज, राकेश गुप्त निर्मल, गोपाल जाटव विद्रोही, रामनिवास राठौर,  मुनेन्द्र पांडेय, राम सहाय बरैया, सालिकराम डेहरिया, जी एस. मिश्रा, प्रमोद कुमार साकेत, गिरीश कोपरगांवकर, ऋषभ जैन, संजय गुप्ता, देवकरन, रमाकांत सहल, ललिता दोहरे, हरीश बिष्ट, अभिषेक जैन, श्याम फतनपुरी, नीलम सिंह, जयप्रकाश गौतम, कविता राय, मनोज जैन मित्र, प्रमोद कुमार दुबे, जवाहर शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कवि संगम त्रिपाठी ने दो लाइनों अपनी अभिव्यक्ति दी…..

“सबको हंसाया वो इंसान नहीं फरिश्ता था” , “जन-जन से उसका प्रेम का रिश्ता था ” ।

Related posts

जि विजय कुमार को मिला कलमकार सम्मान

newsadmin

हिंदीभाषा.कॉम को मिला हिंदी सेवार्थ अखिल भारतीय पुरस्कार

newsadmin

19 सितंबर को द्वापर युग आधारित पुस्तक “कनेक्टिंग विद द महाभारत’ का विमोचन करेंगे सरसंघचालक मोहन भागवत

newsadmin

Leave a Comment