उत्तराखण्ड

हर‍िद्वार शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10

पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ में शराब कांड में रविवार को तीन और ग्रामीणों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वाले ग्रामीणों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। रविवार सुबह फूलगढ़ निवासी रूपचंद और सुखराम की तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां रूपचंद ने दम तोड़ दिया। वहीं सुखराम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा पिछले चार दिन से जिला अस्पताल में भर्ती फूलगढ़ निवासी आशाराम ने भी रविवार देर शाम दम तोड़ दिया।

साथ ही कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती फूलगढ़ निवासी अजय की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। लगातार ग्रामीणों की मौत के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि कच्ची शराब पीकर बीमार होने वालों में अन्य ग्रामीण भी हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में घूम-घूमकर ग्रामीणों की तलाश कर रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी से बी.आर.ओ महानिदेशक श्री रघु श्रीनिवासन ने भेंट की

newsadmin

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया

newsadmin

शिशु के लिए कम से कम छह महीने तक स्तनपान ज़रूरी

newsadmin

Leave a Comment